- कबड्डी लड़को में BSSITM की टीम विजेता रही तो कबड्डी लड़कियों में BSSCOP की टीम रहीं प्रथम
लखनऊ। निगोहां स्तिथ बाबू सुन्दर सिंह इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के प्रांगण में चल रहें दो दिवसीय अब्दुल कलाम स्पोर्ट्स फेस्ट 2025-26 का आयोजन बड़े ही उत्साह और उल्लास के साथ शुक्रवार को संपन्न हुआ। इस वार्षिक खेल महोत्सव में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमे 40 संस्थाओं से लगभग 2200 छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा और खेल भावना का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
इस खेल महोत्सव के अंतर्गत एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, शतरंज, खो-खो तथा कबड्डी जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। खेल प्रतियोगिताओं के प्रमुख परिणामों में, कबड्डी (लड़कों) में BSSITM की टीम विजेता रही, जबकि कबड्डी (लड़कियों) में BSSCOP की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और BSSITM की टीम उपविजेता रही। वॉलीबॉल में REC अम्बेडकरनगर (लड़कों की टीम) और BSSCOP (लड़कियों की टीम) उपविजेता रहीं। हाई जंप प्रतियोगिता में BSSCOP के प्रतिभागियों ने विजय हासिल की, जबकि डिस्कस थ्रो (लड़कियों) में BSSITM की अल्पना ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर संस्थान का गौरव बढ़ाया। सभी विजेताओं को प्रमाणपत्र एवं ट्रॉफियाँ प्रदान कर सम्मानित किया गया।
वहीं, कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान के गरिमामयी अतिथियों के स्वागत से हुई। कार्यक्रम संयोजक इंजी. अभिषेक सिंह ने मंच का संचालन करते हुए सभी अतिथियों, प्रतिभागियों और दर्शकों का हार्दिक स्वागत किया। संस्थान की अध्यक्षा श्रीमती रीना सिंह ने छात्रों को आत्मविकास के लिए खेलों को जीवन का अभिन्न अंग बनाने की प्रेरणा दी। मुख्य अतिथि सुश्री सुधा सिंह ने युवाओं को खेलों के माध्यम से अनुशासन, नेतृत्व और मानसिक दृढ़ता की ओर अग्रसर होने का संदेश दिया, जबकि विशिष्ट अतिथि प्रो. डॉ. मनोज कुमार शुक्ला (निदेशक, आरईसी कन्नौज) ने शिक्षा और खेल के बीच संतुलन बनाए रखने पर बल दिया।
इस भव्य समारोह की गरिमा को संस्थान के निदेशक जनरल डॉ. के. के. सिंह, फार्मेसी निदेशक डॉ. आलोक कुमार शुक्ला, प्राचार्य डॉ. आनंद सिंह तथा आर्यन शेखर सिंह की उपस्थिति ने और भी बढ़ा दिया। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसे सभी उपस्थित जनों ने गर्वपूर्वक गाया।
“अब्दुल कलाम स्पोर्ट्स फेस्ट” न केवल प्रतियोगिता का एक मंच रहा, बल्कि इसने छात्रों में सहयोग, नेतृत्व, अनुशासन एवं सकारात्मक ऊर्जा के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। बाबू सुन्दर सिंह इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट परिवार द्वारा आयोजित यह भव्य आयोजन छात्रों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक सशक्त एवं सराहनीय पहल सिद्ध हुआ। अंत में संस्थान डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय, लखनऊ एवं इसके कुलपति माननीय प्रो. जे. पी. पांडेय के प्रति आभार व्यक्त करता है, जिनके मार्गदर्शन व समर्थन से यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हो सका।
