निगोहां के टिकरा में जमीन खरीद के नाम पर किया गया था लाखों का फर्जीवाड़ा…
निगोहां।लखनऊ, निगोहां थाना क्षेत्र के टिकरा गांव में जमीन खरीद के नाम पर लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर कंपनी संचालक सहित अन्य लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी और अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित सुरेश कुमार रावत पुत्र स्व. मुन्नीलाल निवासी मोहम्मदीनगर, दिलकुशा, लखनऊ द्वारा निगोहां थाने में दी गई तहरीर में बताया कि उन्होंने एम्स इंफ्राकॉन्चर्स इंडिया लिमिटेड नामक कंपनी से टिकरा में दो आवासीय प्लॉट — एच-43 व एच-44, प्रत्येक 2400 वर्गफीट कुल 4800 वर्गफीट खरीदे थे। उक्त कंपनी के संचालक राहुल श्रीवास्तव पुत्र राजेश कुमार श्रीवास्तव निवासी मदीना भवन,अशोक विहार, हजरतगंज, लखनऊ है।पीड़ित के मुताबिक, कंपनी ने जमीन बिक्री के नाम पर उनसे लगभग ग्यारह लाख रुपये की रकम प्लॉट देने के एवज में ली थी, जो कि कंपनी के खाते में ट्रांसफर की गई थी। कंपनी के निदेशक ने भरोसा दिलाया था कि तय रकम मिलने के बाद उक्त प्लॉट की रजिस्ट्री पीड़ित के नाम कर दी जाएगी।परंतु रजिस्ट्री न कराते हुए आरोपी ने लंबे समय तक पीड़ित को टालमटोल किया और बाद में धोखाधड़ी कर उक्त जमीन किसी अन्य व्यक्ति के नाम पर कर दी। जब पीड़ित ने पैसा वापसी या जमीन की मांग की तो आरोपी ने उन्हें धमकी देते हुए चुप रहने की बात कही।पीड़ित ने बताया कि कंपनी के निदेशक ने नियमानुसार कार्य न करते हुए जानबूझकर साजिश के तहत संपत्ति हड़पने का प्रयास किया। मामले में पीड़ित द्वारा दी गई शिकायत पर पुलिस ने जांच की और प्राथमिक दृष्टया आरोप सही पाए जाने पर पुलिस ने गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।
थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया कि पीड़ित द्वारा दिए गए साक्ष्यों के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच में दोषी पाए जाने पर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।स्थानीय सूत्रों के अनुसार, कंपनी ने क्षेत्र में कई लोगों से जमीन के नाम पर निवेश कराकर करोड़ों रुपये ऐंठे हैं। पुलिस अब अन्य पीड़ितों की शिकायतें भी एकत्र कर रही है ताकि पूरे घोटाले का खुलासा किया जा सके।
