नगराम।लखनऊ, नगराम पुलिस ने चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए पति-पत्नी समेत दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी गया सामान व नगदी बरामद की है।नगराम पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित विवेक द्विवेदी पुत्र स्व. सुरेन्द्र कुमार द्विवेदी निवासी देवीगंज थाना नगराम द्वारा तहरीर दी गई थी कि बीते 10 अक्टूबर की रात उनके घर से चार बोरी सरसों समेत अन्य कीमती सामान चोरी हो गया था। इस पर पुलिस ने पीड़ित द्वारा तहरीर के आधार पर मामला पंजीकृत कर जांच शुरू की थी।पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर तुलसी पुत्र देवीदीन निवासी देवीगंज नगराम तथा उसकी पत्नी ज्ञानमती देवी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो बोरी सरसों, 3100 रुपये नगद, एक जोड़ी चांदी की पायल व अन्य चोरी का सामान बरामद किया।पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने विवेक द्विवेदी के घर से दो बोरी सरसों, चांदी के सिक्के, टॉप्स सेट व लगभग 500 रुपये नगद चोरी किए थे और चोरी का कुछ सामान पहले ही बेच दिया था।थाना प्रभारी विवेक चौधरी ने बताया कि आरोपियों द्वारा घरों में घुसकर चोरी करना और चोरी का माल बेचकर आजीविका चलाना उनका पेशा बन चुका था। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
