निगोहां।लखनऊ,उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन कन्विक्शन अभियान के तहत निगोहां पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस आयुक्त लखनऊ के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण तथा न्यायालय में अभियुक्तों को सजा दिलाने की दिशा में निरंतर चल रहे प्रयासों के तहत थाना निगोहां क्षेत्र के एक मामले में आरोपी को सजा सुनाई गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मोहनलालगंज एसीपी रजनीश वर्मा के नेतृत्व में निगोहां पुलिस टीम ने एक पुराने प्रकरण में प्रभावी पैरवी करते हुए आरोपी को न्यायालय से सजा दिलाने में सफलता प्राप्त की है।अभियोजन कार्यालय तथा निगोहां थानाध्यक्ष की मेहनत से एसीजेएम प्रथम लखनऊ न्यायालय ने आरोपी आमिर उर्फ सलीम अहमद पुत्र जमील, निवासी उदयपुर के रहने वाले को दोषी करार देते हुए पांच सौ रुपए का अर्थदंड लगाया है। अर्थदंड अदा न करने की स्थिति में आरोपी को एक दिन के कारावास की सजा भी सुनाई गई है।यह सजा बीते बुधवार को न्यायालय द्वारा सुनाई गई, जिसमें यह माना गया कि आरोपी द्वारा सार्वजनिक स्थान पर अभद्र भाषा का प्रयोग कर शांति व्यवस्था भंग की गई थी। पुलिस की त्वरित कार्रवाई और प्रभावी पैरवी के चलते न्यायालय ने आरोपी को दोषी पाया।इस प्रकरण में पैरवीकर्ता के रूप में थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी और हेड कॉन्स्टेबल गोविंद सिंह की सक्रिय भूमिका रही।
एसीपी रजनीश वर्मा का कहना है कि ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत इसी तरह पुराने लंबित मामलों में प्रभावी पैरवी कर अपराधियों को न्यायालय से सजा दिलाई जाएगी, जिससे अपराधियों में कानून का भय स्थापित हो और समाज में शांति व्यवस्था बनी रहे।
