निगोहां।सनी रावत हत्याकांड के मुख्य आरोपी जीतू यादव कीगुरुवार को 12 घंटे की मिली रिमांड में निगोहां पुलिस ने आरोपी की निशान देही पर हत्या में प्रयुक्त औरा कार बरामद की। साथ ही पुलिस ने कई बिंदुओं पर पूँछतांछ की। ध्यान रहे कि सनी रावत की हत्या करीब एक माह पहले 8 सितंबर को हुई थी। जिसका कारण था कि बहन ने प्रेम विवाह किया था। इसी बात से नाराजगी थी। वारदात करने का मुख्य आरोपी जीतू यादव , देवेश यादव उर्फ बोग्गा, संतोष यादव, राजकपूर और जय सिंह थे। इस लोगो ने पहले गमछे से गला घोंटा, लोहे की रॉड से पीटा, शव गौतमखेड़ा नाले में फेंक दिया था। इस मामले में दो आरोपियों को पहले पकड़ा गया, जीतू ने कोर्ट में सरेंडर किया। हत्याकांड के पांचों आरोपी जेल में हैं। पुलिस ने जीतू के बैंक खाते पहले ही सीज कर दिया था। एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा ने बताया की घटना के मुख्य आरोपीजीतू यादव उर्फ विदेश यादव द्वारा मा० न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण किया गया था। शेष अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर जिलाकारागार लखनऊ में भेजा गया था। जाँच के दौरान पाया गया था कि अभियुक्तगण द्वारा मृतक शनि रावत की हत्या कारित करने में औरा कार का प्रयोग किया गया था। जिसकी बरामदगी के लिए गुरुवार को अभियुक्त जीतू यादव उर्फ विदेश यादव को को जिलाकारागार लखनऊ से पुलिस कस्टडी रिमाण्ड में लिया गया। रिमांड के दौरान अभियुक्त जीतू यादव की निशादेही पर मृतक शनि रावत की हत्या में कारित करने में प्रयोग में लाये गये बाहन औरा कार नo UP32PF5421 को ग्राम गौरा के पास जंगल से बरामद किया गया।
