(सांसद आर.के.चौधरी व पूर्व विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर हुए शामिल, पासी राजाओं के गौरवशाली इतिहास पर डाला प्रकाश)
लखनऊ। गुरुवार को मोहनलालगंज विधानसभा क्षेत्र के ग्राम टिकरासानी में महाराजा लाखन पासी सामाजिक उत्थान समिति द्वारा महाराजा लाखन पासी की जयंती बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाई गई। इस भव्य आयोजन में समाज के लोगों ने भारी संख्या में भाग लिया। कार्यक्रम का नेतृत्व समिति के अध्यक्ष डॉ. दिलीप कुमार ने किया, जिन्होंने अपने सहयोगियों के साथ आए हुए समस्त सम्मानित अतिथियों का हार्दिक स्वागत और अभिनंदन किया।
जयंती समारोह के उपलक्ष्य में संगोष्ठी एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सपा सांसद आर.के. चौधरी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर उपस्थित रहे। दोनों अतिथियों ने महाराजा लाखन पासी की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सपा सांसद आर.के. चौधरी ने महाराजा लाखन पासी और महाराजा बिजली पासी के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि पासी समाज के ये राजा शक्तिशाली, साहसी और कुशल योद्धा थे, जिन्होंने अपने समय में न्याय, समृद्धि और गौरवपूर्ण शासन स्थापित किया। उन्होंने युवाओं और अभिभावकों से बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाने का आग्रह करते हुए कहा कि शिक्षा ही समाज को आगे ले जाने का मार्ग है।
पूर्व विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर ने अपने संबोधन में पासी समाज के इतिहास और सांस्कृतिक योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि लखनऊ का ऐतिहासिक नामकरण और इसके आस-पास के किलों का संबंध महाराजा बिजली पासी, सातन पासी, सुहैल देव पासी, डाल देव पासी जैसे महान राजाओं से जुड़ा है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन समाज में एकता, जागरूकता और गौरव की भावना को बढ़ावा देते हैं।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों को पठन एवं लेखन सामग्री वितरित की गई, जिससे उनमें शिक्षा के प्रति उत्साह बढ़े और वे आगे चलकर समाज के निर्माण में योगदान दे सकें।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष / सांसद प्रतिनिधि उमाशंकर वर्मा, मधुकर यादव, दिलीप यादव, प्रधान ज्ञान सिंह यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
