दो साल पहले पत्नी मायके चली गई थी मानसिक तनाव में चल रहा था किसान बुधवार शाम शराब पीने के बाद हुआ हादसा
लखनऊ। निगोहां गांव में बुधवार की देर रात घर की छत से गिरने से किसान की मौत हो गई। परिजनों ने आनन फानन अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया वही परिजनों ने पुलिस को सूचना देकर घटना की जानकारी दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक निगोहा के रहने वाले 40 वर्षीय अम्बरीष कुमार पुत्र जोगेंद्र बीते रात में अपने घर की छत पर थे, तभी अचानक उनका पैर फिसल गया और वे नीचे गिर पड़े। परिजनों ने उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के मोहल्ले वालों ने बताया कि करीब दो वर्ष पहले उनकी पत्नी दोनों बच्चों बेटी शुभी और बेटा शुभम को लेकर मायके चली गई थी। तब से अम्बरीष घर पर अकेले ही रह रहे थे और मानसिक रूप से परेशान चल रहे थे।मृतक के भाई राकेश कुमार ने बताया कि अम्बरीष पिछले कुछ समय से तनावग्रस्त थे और बुधवार शाम उन्होंने शराब भी पी रखी थी। उसी दौरान छत पर चढ़े तो पैर फिसलने से यह हादसा हो गया। निगोहां थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
गांव में इस हादसे की खबर फैलते ही माहौल गमगीन हो गया।
