मोहनलालगंज। लखनऊ, पीजीआई थाना क्षेत्र के सभा खेड़ा कल्ली पश्चिम की रहने वाली सीमा रावत पत्नी सागर रावत ने एसीपी मोहनलालगंज से शिकायत करते हुए भूमाफियाओं पर फर्जीवाड़े और धमकी देने के गंभीर आरोप लगाए हैं।पीड़िता ने बताया कि उसके समधी छोटेलाल निवासी कुशमौरा थाना निगोहां ने बीते 24 सितंबर को सुबह 9 बजे उसके घर आकर कहा कि आधार कार्ड में सुधार कराना है, चलो मोहनलालगंज तहसील चलना पड़ेगा। पीड़ित महिला ने रिश्ते में विश्वास कर उनके साथ चलना स्वीकार कर लिया।रास्ते में रायबरेली रोड पर काले शीशों वाली सफेद चार पहिया गाड़ी खड़ी थी। गाड़ी में पहले से एक लंबा-चौड़ा व्यक्ति पुलिस की वर्दी में बैठा था, जिसे छोटेलाल सतीश भइया’ कहकर पुकार रहा था।
महिला को उसी गाड़ी में बैठाकर मोहनलालगंज तहसील ले जाया गया, जहाँ पहले से 3-4 अन्य लोग मौजूद थे। वहां कई कागज़ों पर उसके अंगूठे के निशान लिए गए। जब उसने पूछताछ की, तो कहा गया कि ऊपर साहब के सामने कहना है कि एग्रीमेंट के पैसे मिल गए हैं।पीड़िता ने बताया कि वह पढ़ी-लिखी नहीं है, इसलिए उसे इस बात की जानकारी नहीं थी कि यह भूमि का एग्रीमेंट कराया जा रहा है। एग्रीमेंट के बाद उसे गाड़ी से वापस घर छोड़ते हुए धमकी दी गई कि अगर किसी को कुछ बताया तो जान से मार देंगे।घर पहुँचने पर जब उसने परिजनों को पूरी घटना बताई तो खुलासा हुआ कि उसकी जमीन गाटा संख्या 344 / रकबा 0.5120 हेक्टेयर जिसमें उसका 1/4 हिस्सा 0.1280 हेक्टेयर) निगोहा थाना क्षेत्र के गौतमखेड़ा,गाँव में स्थित है, जिसका एग्रीमेंट विपक्षी अमन कुमार वर्मा पुत्र मनसाराम निवासी इस्माइलनगर, लखनऊ के नाम जबरन करा लिया गया है।एग्रीमेंट बीते 24 सितंबर को सब-रजिस्ट्रार कार्यालय मोहनलालगंज में तैयार किया गया था।
इसमें गवाह के रूप में घनश्याम यादव पुत्र राकेश यादव निवासी कूड़ा थाना मोहनलालगंज और विक्रम कुमार पुत्र हरिप्रसाद निवासी पिंदौली, जिला रायबरेली दर्ज हैं।पीड़िता ने बताया कि वर्दीधारी व्यक्ति सतीश राजपूत, जो पुलिस मुख्यालय लखनऊ में तैनात है। उन्होंने पूरे घटनाक्रम में साथ दिया और दबाव बनाकर उसके अंगूठे लगवाए।
महिला ने कहा कि यदि वह विरोध करती, तो उसकी जान को गंभीर खतरा हो सकता था। पीड़ित सीमा रावत ने एसीपी मोहनलालगंज से न्याय की गुहार लगाते हुए समधी छोटेलाल, सतीश राजपूत सहित सभी संबंधित आरोपियों पर फर्जीवाड़ा, धमकी और जबरन एग्रीमेंट कराने के आरोप में कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पीड़िता ने बताया कि मेरे साथ धोखा हुआ है, मुझे डरा-धमकाकर एग्रीमेंट कराया गया, मैं न्याय चाहती हूं। वही एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि पीड़िता द्वारा तहरीर के आधार पर जांच की जा रही आरोप सिद्ध होने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
