मेटा ए आई के अलर्ट पर सात मिनट में पहुंची नगराम पुलिस समय रहते बचाई युवक की जान, क्षेत्र में फुर्ती की सराहना……
नगराम,लखनऊ।गुरुवार को नगराम पुलिस की तत्परता और मेटा ए आई की तकनीकी सतर्कता ने एक युवक की जिंदगी बचा ली। मामला ग्राम कपेरा मदारपुर का है, जहां 19 वर्षीय हर्षित वर्मा पुत्र इंद्रजीत निवासी कपेरा मदारपुर ने अपनी महिला मित्र से विवाद के बाद इंस्टाग्राम पर जहर खाकर आत्महत्या करने की स्टोरी पोस्ट कर दी।
जैसे ही यह पोस्ट मेटा ए आई सिस्टम की निगरानी में आई, कंपनी ने तत्काल इसे आत्मघाती प्रवृत्ति का कंटेंट मानते हुए पुलिस मुख्यालय को अलर्ट भेजा। अलर्ट मिलते ही लखनऊ पुलिस ने नगराम थाना को सूचना दी। थानाध्यक्ष विवेक कुमार चौधरी ने बिना समय गंवाए पुलिस टीम को मौके के लिए रवाना किया।सिर्फ सात मिनट के भीतर पुलिस टीम ग्राम कपेरा मदारपुर पहुंच गई। वहां पहुंचकर जब मामले की जांच की गई तो पता चला कि युवक ने महिला मित्र से हुए विवाद के कारण भावनात्मक आवेश में आकर यह पोस्ट डाली थी। नगराम थानाध्यक्ष विवेक कुमार चौधरी सहित पुलिस टीम उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार पाल और एसआई सैयद हाशिम अली ने मौके पर पहुंचकर युवक की काउंसलिंग की और उसे समझाया-बुझाया। पुलिस की समझाइश और मानवीय व्यवहार के बाद युवक ने अपनी आत्मघाती पोस्ट डिलीट कर दी और भविष्य में ऐसी गलती दोबारा न करने का लिखित व मौखिक आश्वासन दिया।परिजनों ने नगराम पुलिस की त्वरित कार्रवाई की प्रशंसा करते हुए कहा कि पुलिस की फुर्ती से एक बड़ा हादसा टल गया।थानाध्यक्ष विवेक चौधरी ने बताया कि सोशल मीडिया पर इस तरह के पोस्ट बेहद संवेदनशील होते हैं। और पुलिस हर तकनीकी अलर्ट पर सजग रहती है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि किसी भी भावनात्मक स्थिति में ऐसे कदम या पोस्ट करने से पहले परिवार या मित्रों से बात करें।
