अब तक 50 से अधिक बंदर पकड़े गए, बच्चों के चेहरों पर लौटी मुस्कान…..
मोहनलालगंज। लखनऊ,मोहनलालगंज नगर पंचायत क्षेत्र में बीते कई दिनों से बंदरों का आतंक लोगों के लिए बड़ी मुसीबत बना हुआ था। बंदरों के झुंड न केवल घरों की छतों और गलियों में उत्पात मचा रहे थे, बल्कि कई स्थानों पर छोटे-छोटे बच्चों पर हमला कर उन्हें घायल भी कर चुके थे।
घटनाओं के बढ़ते क्रम को देखते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष अंकिता ने मामले को गंभीरता से लिया और तुरंत अपने कर्मचारियों को सक्रिय कर बंदरों को पकड़ने का अभियान शुरू कराया। नगर पंचायत टीम की त्वरित कार्रवाई के परिणामस्वरूप अब तक 50 से अधिक बंदर पकड़े जा चुके हैं।नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय पाण्डेय ‘सत्यम’ ने बताया कि बंदरों के आतंक से नगर पंचायत क्षेत्र के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। छोटे-छोटे बच्चों को घरों से बाहर खेलने की अनुमति तक नहीं दी जा रही थी। उन्होंने कहा जब से नगर पंचायत की टीम ने बंदरों को पकड़ने का काम शुरू किया है, तब से लोगों ने राहत की सांस ली है। अब स्थिति धीरे-धीरे सामान्य होती दिख रही है।नगर पंचायत द्वारा पकड़े गए बंदरों को सुरक्षित स्थानों पर छोड़ा जा रहा है ताकि उन्हें किसी प्रकार की हानि न पहुँचे। अध्यक्ष अंकिता ने नागरिकों से अपील की कि वे बंदरों को भोजन न दें और न ही उनके पास जाएँ, जिससे वे दोबारा रिहायशी इलाकों की ओर आकर्षित न हों।स्थानीय नागरिकों ने नगर पंचायत प्रशासन की इस पहल की सराहना की है। लोगों का कहना है कि लंबे समय बाद अब क्षेत्र में बच्चों और बुजुर्गों को चैन की सांस मिली है।नगर पंचायत प्रशासन का कहना है कि यदि आवश्यकता पड़ी तो वन विभाग की सहायता से यह अभियान और तेज किया जाएगा।
