जोनल स्तर पर 40 कॉलेजों के 2200 से अधिक छात्र-छात्राओं ने दिखाया उत्साह…..
निगोहां।लखनऊ, निगोहां में स्थित बाबू सुन्दर सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के स्पोर्ट्स ग्राउंड पर गुरुवार को डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम स्पोर्ट्स फेस्ट 2025–26 जोनल स्तर का भव्य शुभारंभ हुआ। आयोजन में जोश, अनुशासन और उत्साह का ऐसा संगम देखने को मिला, जिसने पूरे परिसर का माहौल खेलमय बना दिया। करीब 40 तकनीकी कॉलेजों से आए 2200 से अधिक छात्र-छात्राओं ने इसमें भाग लिया।समारोह की शुरुआत पारंपरिक रीति से दीप प्रज्वलन, वंदना और एके टी यू कुलगीत के साथ हुई। तत्पश्चात मुख्य अतिथियों का पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया गया। इसके बाद सभी कॉलेजों की टीमों ने आकर्षक मार्च पास्ट प्रस्तुत किया, जिसने दर्शकों का मन मोह लिया।मंच पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। केशव सिंह (वित्त अधिकारी, विशिष्ट अतिथि डॉ. ओ.पी. सिंह एवं विशेष अतिथि डॉ. मनोज रहे। साथ ही आनंद शेखर सिंह श्रीमती रीना सिंह डॉ. के.के. सिंह निदेशक जनरल डॉ. आलोक कुमार शुक्ला निदेशक फार्मेसी डॉ. आनंद सिंह प्राचार्य डॉ. ए.के.एस. रावत ट्स्टी एवं अभिषेक सिंह सम्व्यक मंचासीन रहे।सभी वक्ताओं ने खेलों के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य का माध्यम हैं, बल्कि यह नेतृत्व, आत्मविश्वास, अनुशासन, टीम भावना और चरित्र निर्माण का भी सशक्त जरिया हैं।
मुख्य अतिथि श्री केशव सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि “खेल जीवन में ऊर्जा, संतुलन और सकारात्मकता का संचार करते हैं। यह युवा पीढ़ी को न सिर्फ स्वस्थ बनाते हैं बल्कि उन्हें लक्ष्य की ओर केंद्रित भी करते हैं।विशिष्ट अतिथि डॉ. ओ.पी. सिंह ने छात्रों से कहा कि खेलों में प्रतिस्पर्धा के साथ सहयोग की भावना भी जरूरी है, जबकि डॉ. मनोज ने युवाओं को टीम भावना और आत्मसंयम के गुण अपनाने की प्रेरणा दी।कार्यक्रम के पर्यवेक्षक श्री आयुष श्रीवास्तव सहायक कुलसचिव ने आयोजन की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि इतने सुव्यवस्थित तरीके से किया गया जोनल आयोजन निश्चित ही मिसाल बनेगा।
आयोजन का मुख्य आकर्षण मशाल रैली रही, जिसे खिलाड़ियों ने पूरे जोश और गौरव के साथ निकाला। इसके बाद खिलाड़ियों ने निष्पक्षता, समर्पण और खेल भावना की खेल शपथ ली। मुख्य अतिथि द्वारा गुब्बारे छोड़कर स्पोर्ट्स फेस्ट का औपचारिक उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।इन खेलों में हो रही प्रतियोगिताएँ एथलेटिक्स, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, शतरंज, खो-खो और कबड्डी।
खेलों की शुरुआत जोश और प्रतिस्पर्धा के साथ हो चुकी है, मैदान में युवा खिलाड़ियों के जज्बे और उत्साह ने पूरे कैंपस को खेल भावना से सराबोर कर दिया।
