मोहनलालगंज (लखनऊ)। मोहनलालगंज तहसील क्षेत्र के खुजौली धान क्रय केंद्र पर आज से धान की खरीद प्रक्रिया शुरू हो गई। खरीद व्यवस्था का निरीक्षण करने के लिए उपजिलाधिकारी (एसडीएम) पवन पटेल स्वयं केंद्र पर पहुंचे और संपूर्ण व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने केंद्र पर मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि धान लेकर आने वाले किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए और खरीद प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी एवं सुचारु रूप से संचालित हो।एसडीएम पवन पटेल ने कहा कि सरकार द्वारा किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि तौल, भंडारण और भुगतान की प्रक्रिया समयबद्ध और निष्पक्ष ढंग से हो। केंद्र प्रभारी ने बताया कि धान खरीद के लिए सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं और किसानों की सुविधा के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है।
