अमेठी के तिलोई विकासखंड के अंतर्गत आने वाले आसनी गांव की सड़कों की हालत बेहद खराब हो चुकी है। गांव की गलियों और मुख्य मार्गों पर जगह-जगह गड्ढे हो जाने से ग्रामीणों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।ग्रामीणों का कहना है कि बरसात के दिनों में हालात और भी खराब हो जाते हैं — सड़कें जलभराव से लबालब भर जाती हैं, जिससे न तो पैदल चलना संभव होता है और न ही वाहन आसानी से निकल पाते हैं।गांव के लोगों तौफीक शहीद और नौफीस भोला ने बताया कि सड़कें लंबे समय से टूटी पड़ी हैं, लेकिन विभाग या प्रशासन की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही सड़कों की मरम्मत नहीं की गई तो ग्रामीण आंदोलन करने को मजबूर होंगे।ग्रामवासियों ने प्रशासन से तत्काल सड़कों की मरम्मत कराने की मांग की है, ताकि उन्हें इस समस्या से राहत मिल सके।
