अमेठी में गोलीबारी की एक बड़ी घटना ने लोगों को दहला दिया। गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के पैंगा गांव में बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने एक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल से लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।जानकारी के अनुसार, पैंगा गांव निवासी अंकित सिंह दोपहर लगभग 12 बजे गांव के बाहर खड़ा था। इसी दौरान दो बदमाश बाइक से पहुंचे और उस पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। फायरिंग में अंकित के पैर में तीन और हाथ में एक गोली लगी।घटना के बाद बदमाश फरार हो गए। परिजनों और ग्रामीणों ने घायल अंकित को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां हालत नाजुक देखते हुए उसे ट्रामा सेंटर रेफर किया गया।घटना की जानकारी मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार सिंह जिला अस्पताल पहुंचे और परिजनों से पूरी जानकारी ली। अस्पताल में भारी पुलिस बल और ग्रामीणों की भीड़ जुटी रही।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है।
