ग्राम प्रधानों ने रखीं जनसमस्याएं,अधिकारी बोले न्याय में देरी नहीं, कार्रवाई तय……
मोहनलालगंज।लखनऊ, सोमवार को मोहनलालगंज तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ी। विभिन्न गांवों से पहुंचे लोगों ने अपनी समस्याओं को लेकर प्रशासन से गुहार लगाई। समाधान दिवस में 100 से अधिक शिकायतें दर्ज की गईं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता एडीएम ट्रांस गोमती राजीव मित्तल ने की। उनके साथ एसडीएम पवन पटेल और एसीपी विकास पांडे मौजूद रहे। तीनों अधिकारियों ने एक-एक करके फरियादियों की समस्याएं सुनीं और मौके पर मौजूद विभागीय अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।
बिजली के खंभे को लेकर भड़का किसान अधिकारियों से हुई बहस.……..
निगोहां थाना क्षेत्र के शेरपुर लवल गांव के किसान ने अपने खेत में ग्राम प्रधान द्वारा जबरन बिजली का खंभा गाड़ने की शिकायत की। किसान का आरोप था कि बिना अनुमति उसकी भूमि में खंभा लगवाया गया, जबकि पुलिस ने उसकी बात नहीं सुनी। समाधान दिवस के दौरान किसान ने जब यह मामला अधिकारियों के सामने रखा, तो पुलिस के ढीले रवैये को लेकर तीखी बहस भी देखने को मिली।
भसण्डा लिंक मार्ग की जर्जर हालत पर प्रधान ने जताया रोष…..
भसण्डा गांव के प्रधान ललित शुक्ला ने शिकायत पत्र देकर बताया कि पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड-02 द्वारा बनाई गई भसण्डा लिंक मार्ग पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। यह सड़क गांव से होकर मोहनलाल खेड़ा तक जाती है, लेकिन डामर की सड़क होने से बरसात में जगह-जगह गड्ढे और जलभराव की स्थिति बन जाती है।प्रधान ने कहा कि बरसात में सड़क तालाब में तब्दील हो जाती है, जिससे गांव में आवागमन ठप हो जाता है और बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ जाता है। उन्होंने मांग की कि सड़क को मिट्टी डालकर ऊंचा किया जाए और इसे आरसीसी रोड के रूप में दोबारा बनाया जाए।
कुशमौरा के ग्रामीणों ने खनन और अतिक्रमण पर उठाई आवाज……
कुशमौरा गांव के ग्रामीणों ने भी अवैध खनन और सरकारी जमीनों पर हो रहे अतिक्रमण की शिकायत दी। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि खनन विभाग और स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से सरकारी जमीनों पर खुदाई जारी है, जबकि कई बार शिकायतों के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई।
सड़क, बिजली, आवास और राजस्व विवाद रहे मुख्य मुद्दे……
संपूर्ण समाधान दिवस में ज्यादातर शिकायतें सड़क निर्माण, बिजली व्यवस्था, आवास, नाली सफाई और भूमि विवादों से संबंधित रहीं। अधिकारियों ने सभी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए कहा कि “वाजिब मामलों में त्वरित कार्रवाई की जाएगी और किसी को न्याय से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा।इस दौरान मौके पर तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
