मोहनलालगंज।लखनऊ,मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के गदियाना गांव में बुधवार रात एक परिवार पर हुए हमले से गांव में हड़कंप मच गया। शराब के नशे में धुत युवकों ने दुकान पर मसाला लेने गए युवक से गाली-गलौज के बाद मारपीट कर दी। बीच-बचाव करने पहुंचे परिजनों को भी नहीं बख्शा गया। घटना में तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।जानकारी के मुताबिक, बुधवार रात करीब आठ बजे गदियाना निवासी सुरज कुमार मसाला लेने के लिए गांव के ही राम अचल की दुकान पर गए थे। उसी समय दिलीप कुमार, कुलदीप और राम चन्दर का दामाद निवासी जबरौली शराब के नशे में वहां पहुंच गए। उन्होंने सुरज कुमार से बेवजह गाली-गलौज शुरू कर दी। जब सुरज ने विरोध किया तो आरोपियों ने उसे पकड़कर पीटना शुरू कर दिया।शोर सुनकर सुरज के माता-पिता मौके पर पहुंचे तो आरोपियों ने उन पर भी हमला कर दिया। मारपीट में तीनों को सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आईं। ग्रामीणों ने किसी तरह बीच-बचाव कर घायलों को छुड़ाया। इसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को चिकित्सीय परीक्षण के लिए अस्पताल भिजवाया और पीड़ित पक्ष की तहरीर पर दिलीप, कुलदीप, राम चन्दर के दामाद समेत अन्य के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।थाना प्रभारी डी के सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है, आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।
