मोहनलालगंज, लखनऊ। मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के नगर पुरसेनी गांव के पास विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दंपती को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में पति-पत्नी दोनों घायल हो गए जबकि पत्नी की टांग की हड्डी टूट गई। घायल दंपती को उपचार के लिए सीएचसी मोहनलालगंज लाया गया, जहां से गंभीर हालत में आगे रेफर कर दिया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार, नगर पुरसेनी निवासी रमेश चंद्र पुत्र कन्हैया लाल अपनी पत्नी के साथ बीते 18 अक्टूबर की शाम करीब 8 बजे मोहनलालगंज कस्बे से सामान लेकर अपनी बाइक संख्या UP32 CR 4637 से घर लौट रहे थे। जैसे ही वे बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा, मोहनलालगंज के पास पहुंचे, तभी विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार और लापरवाही से चल रही कार संख्या UP32 XN 04504 ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।टक्कर लगते ही दोनों पति-पत्नी सड़क पर गिरकर घायल हो गए। राहगीरों की मदद से पुलिस को 112 पर सूचना दी गई, जिसके बाद दोनों को इलाज के लिए सीएचसी मोहनलालगंज भेजा गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद एक्स-रे कराने की सलाह दी। अगले दिन जब पत्नी का एक्स-रे कराया गया, तो पता चला कि उसकी टांग की हड्डी टूट गई है।घटना के बाद से पीड़ित परिवार इलाज में व्यस्त था, जिसके कारण अब जाकर उन्होंने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित ने अपनी बाइक की क्षति का भी उल्लेख करते हुए कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।पीड़ित रमेश चंद्र ने बताया कि कार चालक की तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण यह दुर्घटना हुई। उन्होंने कोतवाली प्रभारी। डी के सिंह से वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की जाएगी।
