आरोपी के पास से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार भी किया बरामद
शादीशुदा महिला की हत्या मामले में प्रेमी राजू पासी गिरफ्तार
महिला का सिर काटकर की थी हत्या
प्रेमी ने सिर को धड़ से अलग कर खेत में फेंका था शव
सुधीर अग्निहोत्री
रायबरेली।रायबरेली जनपद के बछरांवा क्षेत्र में महज शक के आधार पर एक प्रेमी ने शादीशुदा महिला की हत्या कर उसके शव को गांव के खेत में फेंक दिया।इस घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त हथियार (बांका) भी बरामद किया गया है।बुधवार की सुबह ग्रामीणों ने शेखपुर समोधा गांव के पास धान के खेत में एक महिला का क्षत विक्षत शव देखा था।सूचना मिलते ही बछरावां पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।शुरुआती जांच में मृतका की पहचान मुश्किल थी,लेकिन कुछ ही घंटों में पुलिस ने महिला के परिजनों से संपर्क कर उसकी पहचान सोनी पत्नी गुरुप्रसाद निवासी इचौली के रुप में सुनिश्चित की।महिला का शव मिलने के बाद परिजनों ने पहले पति पर ही हत्या का आरोप लगाया।उनका कहना था कि पति और पत्नी के बीच आए दिन झगड़े होते थे और पति ने ही गुस्से में हत्या की होगी।लेकिन जब पुलिस ने मोबाइल कॉल डिटेल और लोकेशन की जांच की तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए।मृतका का संपर्क किसी अन्य व्यक्ति से लगातार बना हुआ था,जो उससे गुप्त रूप से मिला करता था।पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतका का एक प्रेमी से लंबे समय से संबंध था।आरोपी का नाम राजू पासी निवासी सिक्का खेड़ा,बछरांवा का रहने वाला है।दोनों के बीच पिछले कुछ दिनों से झगड़ा चल रहा था।आरोपी को शक था कि महिला का किसी दूसरे व्यक्ति से भी संबंध है।इसी शक ने हत्या का रूप ले लिया।मृतका शादी करने का वादा करती थी।राजू को आशंका हुई कि महिला उसे धोखा दे रही है।पूछताछ में उसने बताया कि शादी को लेकर वह मना करने लगी और मुकदमा लिखवाकर जेल भेजने की धमकी देती थी।इस बात को लेकर उसने मृतका को आखिरी बार मिलने के लिये बुलाया और बांका से गर्दन पर वार कर दिया,जिससे उसकी मृत्यु हो गई।जिसके बाद वह शव को धान के खेत में फेंक कर भाग गया।बछरावां पुलिस ने हत्या के 24 घंटे के भीतर ही तकनीकी और मानवीय सूचना के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त हथियार (बांका) भी बरामद किया गया है।अभियुक्त को गिरफ्तार करने में प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह,उपनिरीक्षक हरिमोहन सिंह,आरक्षी शिवचरण,आरक्षी सुरजीत,आरक्षी आशीष यादव,महिला आरक्षी रेनू देवी की महती भूमिका रही।
