परिजनों में मचा कोहराम,चालक की तलाश जारी……
मोहनलालगंज। लखनऊ।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के भागूखेड़ा मोड़ के पास हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए युवक अनमोल यादव (22) ने शुक्रवार सुबह उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। अनमोल जबरौली, थाना मोहनलालगंज निवासी थे और पास ही स्थित एक वेयरहाउस में नौकरी करते थे।
परिजनों के अनुसार, बुधवार शाम करीब 6 बजे अनमोल ड्यूटी खत्म कर मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। तभी भागूखेड़ा मोड़ के पास एक तेज रफ्तार डीसीएम चालक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में अनमोल गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी रही और शुक्रवार सुबह उनकी मौत हो गई।मृतक के चाचा धर्मवीर ने बताया कि परिवार अनमोल की बेहतर इलाज के लिए हर संभव प्रयास कर रहा था, लेकिन चोटें इतनी गहरी थीं कि वह जिंदगी की जंग हार गए। अनमोल अपने परिवार का सहारा थे। उनके परिवार में पिता सचेत राम यादव, मां रेखा और छोटा भाई अनुराग है। बेटे की मौत से परिवार में मातम छाया हुआ है।उधर,पुलिस ने घटनास्थल से मिले सुरागों के आधार पर डीसीएम चालक की तलाश तेज कर दी है। मोहनलालगंज पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी वाहन व चालक को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।
