संदिग्धों से पूछताछ जारी,पुलिस ने कहा खुलासे के बेहद करीब……
मोहनलालगंज। लखनऊ।रायबरेली हाईवे पर पत्रकार एवं समाजसेवी मुकेश कुमार द्विवेदी पर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को जांच और तेज कर दी है। हाईवे एवं आसपास के सीसीटीवी फुटेज से मिली अहम जानकारी के बाद मामले में पुलिस अब निर्णायक चरण में पहुंच गई है।
हाईवे से लेकर बीसीसी हाइट्स तक की पूरी रूट मैपिंग पूरी……
पुलिस ने शुक्रवार सुबह से ही टीमों को कई स्थानों पर तैनात कर तीनों संदिग्ध कारों की रूट मैपिंग की। जांच में यह साफ हुआ है कि काली थार, सफेद सफारी और एक अन्य कार वृंदावन से ही पत्रकार की स्कॉर्पियो का पीछा करती रहीं।पुलिस अधिकारियों के अनुसार, फुटेज में हमलावरों की गतिविधियां, उनकी गाड़ियों की मूवमेंट और घटना से पहले व बाद की लोकेशन स्पष्ट दिख रही है।
कुछ संदिग्ध हिरासत में, पूछताछ में मिल रही अहम जानकारियाँ……
सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने शुक्रवार को कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर लंबी पूछताछ की। पूछताछ में कुछ महत्वपूर्ण बातें सामने आई हैं, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपियों के करीब पहुंचने का दावा किया है।पुलिस टीमों ने आसपास के क्षेत्रों में भी दबिश बढ़ा दी है ताकि किसी भी हमलावर को फरार होने का मौका न मिले।
पीड़ित पत्रकार की तरफ से नई जानकारियाँ भी पुलिस को उपलब्ध…..
पीड़ित पत्रकार मुकेश द्विवेदी ने पुलिस को हमलावरों की गाड़ियों के रंग, गाड़ी चलाने के अंदाज और पीछा करने की घटनाओं के क्रम से जुड़ी कुछ अतिरिक्त जानकारी भी दी है। पुलिस इन जानकारियों को तकनीकी साक्ष्यों से मिलान कर रही है।हमले के बाद स्थानीय लोगों में भय का माहौल देखते हुए पुलिस ने बीसीसी हाइट्स व आसपास के क्षेत्रों में गश्त बढ़ाई है। कई स्थानों पर रात में भी चेकिंग अभियान चलाया गया, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।
किसान नेता की चेतावनी बनी दबाव का कारण…….
पत्रकार पर हमले को लेकर किसान नेता अनमोल तिवारी की 24 घंटे की चेतावनी भी मामले को गंभीर बना रही है। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि यदि आरोपियों को जल्द नहीं पकड़ा गया तो क्षेत्र में बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा।मोहनलालगंज पुलिस का कहना है कि जांच महत्वपूर्ण बिंदुओं पर पहुंच चुकी है और कई क्लू आपस में मैच कर रहे हैं। पुलिस अधिकारियों ने संकेत दिए हैं कि मामले का खुलासा किसी भी वक्त हो सकता है।इस तरह पूरा मामला अब निर्णायक मोड़ पर है और क्षेत्र की नजरें पुलिस की अगली कार्रवाई पर टिक गई हैं।
