छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध, मिशन शक्ति व यातायात नियमों की दी महत्वपूर्ण जानकारी
मोहनलालगंज। लखनऊ।यातायात माह नवम्बर के तहत शुक्रवार को थाना मोहनलालगंज पुलिस द्वारा क्षेत्र स्थित एक स्कूल में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व प्रभारी निरीक्षक डी.के. सिंह ने पुलिस टीम के साथ किया।कार्यक्रम में स्कूल के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, जिन्हें सुरक्षा और जिम्मेदारी से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से जानकारी दी गई।
पुलिस टीम ने बच्चों को ऑनलाइन ठगी, ओटीपी शेयरिंग, फर्जी लिंक, सोशल मीडिया पर फ्रॉड अकाउंट, तथा व्यक्तिगत जानकारी साझा न करने जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर सतर्क रहने की सलाह दी।अभिभावकों को भी बच्चों की ऑनलाइन गतिविधियों पर नजर रखने की बात कही गई।मिशन शक्ति अभियान के तहत छात्राओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबर—1090, 112, 1098, 181—की जानकारी दी गई। प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि किसी भी प्रकार की छेड़छाड़, उत्पीड़न या परेशानी की स्थिति में तुरंत पुलिस की सहायता लें और बेझिझक शिकायत दर्ज कराएं।पुलिस कर्मियों ने छात्रों को हेलमेट और सीट बेल्ट के महत्व, सड़क पार करने के नियम, ट्रैफिक संकेतों के अर्थ, और वाहन चलाते समय मोबाइल फोन से होने वाले खतरों के बारे में बताया।उन्होंने कहा सुरक्षित यातायात ही सुरक्षित जीवन का आधार है।कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने सवाल पूछकर अपनी शंकाएँ दूर कीं। पुलिस ने उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनने और आसपास घटने वाली गतिविधियों पर सजग रहने के लिए प्रेरित किया।
प्रभारी निरीक्षक डी.के. सिंह ने बताया कि स्कूलों व संस्थानों में ऐसे कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि क्षेत्र में सुरक्षा, जागरूकता और विश्वास को मजबूत किया जा सके।
स्कूल प्रबंधन ने पुलिस टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों के व्यक्तित्व विकास और सुरक्षा जागरूकता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
