पत्रकार पर हमले को लेकर किसान नेता अनमोल तिवारी की 24 घंटे की चेतावनी भी मामले को गंभीर बना रही है। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि यदि आरोपियों को जल्द नहीं पकड़ा गया तो क्षेत्र में बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा।मोहनलालगंज पुलिस का कहना है कि जांच महत्वपूर्ण बिंदुओं पर पहुंच चुकी है और कई क्लू आपस में मैच कर रहे हैं। पुलिस अधिकारियों ने संकेत दिए हैं कि मामले का खुलासा किसी भी वक्त हो सकता है।इस तरह पूरा मामला अब निर्णायक मोड़ पर है और क्षेत्र की नजरें पुलिस की अगली कार्रवाई पर टिक गई हैं।
