बच्चों ने दिखाई प्रतिभा समाजसेवियों ने किया उत्साहवर्धन…..
निगोहां। लखनऊ।विकास खंड मोहनलालगंज के निगोहां क्षेत्र स्थित पूर्ण माध्यमिक विद्यालय मस्तीपुर में गुरुवार को बाल दिवस बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापक संजीव दीक्षित के नेतृत्व में हुआ। सुबह से ही विद्यालय का वातावरण रंग-बिरंगे पोस्टरों, फूल-मालाओं और बच्चों की मधुर आवाज़ों से गूंज उठा।कार्यक्रम की शुरुआत वाद-विवाद प्रतियोगिता से हुई, जिसमें बच्चों ने विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखी। खेल अनुदेशक अमित की देखरेख में बच्चों ने खो-खो, दौड़ सहित कई खेल प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। वहीं कला प्रेमी बच्चों ने आकर्षक पोस्टर बनाकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा।विद्यालय परिसर में बच्चों ने विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाए, जिनमें मॉडल, क्रिएटिव आर्ट, हस्तशिल्प और विज्ञान प्रदर्शनी विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। छात्र-छात्राओं ने गीत और नृत्य प्रस्तुत कर तालियों की गड़गड़ाहट बटोरी।मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे समाजसेवी राजेश पांडेय ने बच्चों को बाल दिवस का महत्व समझाते हुए देश प्रेम, शिक्षा और सामाजिक समरसता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं और उन्हें भेदभाव से ऊपर उठकर आगे बढ़ने की आवश्यकता है।

इस अवसर पर सहायक अध्यापिका शशि शुक्ला के निर्देशन में बच्चों ने भावनात्मक नृत्य और नाटिका का मंचन किया। साथ ही निबंध लेखन प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।समाजसेवी राजेश पांडेय और उनके सुपुत्र रोहन राज पांडेय ने कार्यक्रम में उपस्थित समस्त बच्चों को पेन, बिस्कुट पैकेट, टॉफी और समोसा वितरित कर उनके चेहरे खिलाए। वहीं समाजसेवी उत्कर्ष तिवारी ने प्रतियोगिताओं में विजयी बच्चों को पुरस्कार देकर उनका मनोबल बढ़ाया।इस मौके पर विद्यालय की अध्यापिकाएँ शशि शुक्ला, छाया गौड़, विभा श्रीवास्तव, पुष्पा जी, रीना वर्मा सहित अनुदेशक संगीता पांडेय और अमित मौजूद रहे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभावकों ने भी प्रतिभाग किया और बच्चों की प्रतिभा की सराहना की।बाल दिवस समारोह देर शाम तक चलता रहा, जिसमें बच्चों की उल्लास भरी भागीदारी ने कार्यक्रम को यादगार बना दिया।

