सिंहपुर (अमेठी):हाल ही में मौसम में आए बदलाव के बाद क्षेत्र में ठंड का असर तेज़ी से बढ़ा है। सुबह के समय घना कोहरा और दिनभर सर्द हवाओं के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है। इस बढ़ती ठंड का सीधा असर स्वास्थ्य सेवाओं पर भी देखने को मिल रहा है। सिंहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सर्दी, जुकाम, बुखार और सांस से जुड़ी बीमारियों के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।सीएचसी में पहुंचने वाले मरीजों में सबसे अधिक संख्या छोटे बच्चों और बुजुर्गों की है। बच्चों में खांसी, जुकाम, बुखार और नाक की एलर्जी की शिकायतें बढ़ी हैं, वहीं बुजुर्ग सांस फूलने, सीने में जकड़न और कमजोरी की समस्या लेकर अस्पताल पहुंच रहे हैं।सीएचसी सिंहपुर के चिकित्सक डॉ. सौरभ सिंह ने बताया कि ओपीडी में प्रतिदिन करीब 70 से 80 मरीज उपचार के लिए आ रहे हैं। ठंड और कोहरे के कारण अस्थमा और सांस संबंधी रोगियों की संख्या भी बढ़ी है। उन्होंने बताया कि ठंड के मौसम में बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो जाती है, जिससे वे जल्दी बीमार पड़ जाते हैं।चिकित्सक ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह देते हुए कहा कि घर से बाहर निकलते समय बच्चों और बुजुर्गों को गर्म कपड़े जरूर पहनाएं। बाहर का खुला और ठंडा भोजन खाने से बचें। मौसमी फल, हरी सब्जियां और गर्म पानी का सेवन करें। यदि बुजुर्गों को सांस लेने में परेशानी या सीने में दर्द हो, तो लापरवाही न करें और तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें।
