
मोहनलालगंज के सिसेण्डी गांव में बारिश के चलते विधवा रशीदन के पक्के मकान की दीवार बीते गुरुवार को भर-भराकर गयी । सूचना के बाद एसडीएम हनुमान प्रसाद मौर्य के निर्देश पर नायाब तहसीलदार अनुपम वर्मा ने हल्का लेखपाल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच कर आर्थिक मदद के लिये रिपोर्ट बनाकर तहसीलदार को सौप दी है । नायाब तहसीलदार ने विधवा को जर्जर घर में ना रहने की हिदायत भी दी है। सिसेंडी में विधवा रशीदन अपने पक्के मकान में रहती है। बीते गुरूवार को उसके पक्के मकान की दीवार भर-भराकर गिर गयी । शुक्रवार सुबह सोशल मीडिया पर दीवार गिरने का मैसेज वायरल हुआ तो एसडीएम हनुमान प्रसाद के निर्देश पर नायाब तहसीलदार अनुपम वर्मा, हल्का लेखपाल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच के बाद आर्थिक मदद के लिये रिपोर्ट बनाकर तहसीलदार को सौपी है। एसडीएम ने बताया कि विधवा महिला का नया मकान भी जर्जर हो चुका है। उसे गांव में स्थित अपने पुराने मकान में रहने की हिदायत दी गयी है।