
लखनऊ । मोहनलालगंज के इन्द्रजीत खेड़ा गांव में सतीश कुमार ने अपनी म के नाम रजिस्टर्ड एग्रीमेंट करायी गयी जमीन पर धान की फसल बो रखी थी। बीते बुधवार को हिस्ट्रीशीटर संदीप कुमार निवासी मोहद्दीनपुर थाना पीजीआई, संजीव कुमार सिंह निवासी विजय नगर व नीलमथा थाना कैट ने अपने तीन दर्जन साथियों के साथ असलहे व लाठी-डंडों व रॉडों से लैस होकर लग्जरी वाहनों व बाइक से मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर से खड़ी फसल की जुताई कराकर नष्ट किया और साथ कब्जे का प्रयास किया। इस दौरान मौके पर पहुंचकर सतीश व उसके परिजनों ने विरोध किया तो दबंगों ने गाली-गलौज कर मारपीट की कोशिश की। पीड़ित सतीश ने बताया कि घटना के बाद उसने पूरे मामले की शिकायत थाने पहुंचकर की तो पुलिस ने जांच की बात कहकर उसे टरका दिया, जिसके बाद उसने गुरूवार को मुख्यमंत्री हेल्पलाइन व डीसीपी दक्षिणी से शिकायत की, तब जाकर देर रात पुलिस ने उसका मुकदमा दर्ज किया। इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य ने बताया कि पीड़ित द्वारा दी गयी तहरीर पर जांच के बाद तीन नामजद समेत 30-35 अज्ञात के विरूद्ध मारपीट, जान से मारने की धमकी, बलवा समेत एसी/एसटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।