विमल नारायण सिंह बने जिला सचिव, राघवेंद्र सिंह को मिली जिला मंत्री की जिम्मेदारी…….
निगोहां, लखनऊ।श्री राजपूत करणी सेना संगठन द्वारा संगठन को मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से निगोहां क्षेत्र में नए पदाधिकारियों का मनोनयन किया गया। इस क्रम में उतरावां निवासी समाजसेवी विमल नारायण सिंह को संगठन का जिला सचिव, जबकि रामपुर गांव निवासी राघवेंद्र सिंह को जिला मंत्री के पद पर मनोनीत किया गया।
गुरुवार को करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश सिंह ‘दीपू’ अपने साथियों के साथ निगोहां पहुंचे, जहां उन्होंने विधिवत रूप से दोनों नवनियुक्त पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र सौंपे। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाजसेवियों व संगठन के कार्यकर्ताओं ने उपस्थित होकर दोनों पदाधिकारियों को फूल-मालाएं पहनाकर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।मनोनयन के बाद जिला सचिव बनाए गए विमल नारायण सिंह ने कहा कि संगठन ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है, उसे वे पूरी सत्यनिष्ठा, ईमानदारी और समर्पण के साथ निभाएंगे तथा संगठन की गरिमा और सम्मान को बनाए रखने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। वहीं जिला मंत्री बने राघवेंद्र सिंह ने भी संगठन के प्रति निष्ठा जताते हुए सामाजिक एकता और संगठनात्मक मजबूती के लिए कार्य करने का संकल्प लिया।कार्यक्रम के दौरान अजीत प्रताप सिंह, अभय प्रताप सिंह, कौशलेंद्र सिंह, शिवम सिंह सहित कई गणमान्य समाजसेवी और करणी सेना के पदाधिकारी मौजूद रहे। सभी ने नवमनोनीत पदाधिकारियों के उज्ज्वल कार्यकाल की कामना की।
