निगोहां। निगोहा थाना क्षेत्र के पुरहिया व नटौली गांव में बुधवार को अयोध्या श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सेवा और सामाजिक समरसता से जुड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए गए और समाजसेवा में योगदान देने वाले लोगों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसीपी मोहनलालगंज विकास पांडे रहे।
कार्यक्रम का आयोजन पूर्व सैनिक नीरज दीक्षित एवं पंकज दीक्षित उर्फ अरविंद द्वारा किया गया। इस अवसर पर आयोजकों ने मुख्य अतिथि एसीपी विकास पांडे को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया तथा उन्हें श्रीराम लला की प्रतिरूप भेंट कर स्वागत किया।
समारोह को संबोधित करते हुए एसीपी विकास पांडे ने कहा कि “पुलिस का उद्देश्य केवल कानून-व्यवस्था बनाए रखना ही नहीं, बल्कि समाज के हर वर्ग के साथ संवाद और सहयोग स्थापित करना भी है। जनसहभागिता से ही प्रभावी और संवेदनशील पुलिसिंग संभव है। पुलिस आमजन की सुरक्षा और सेवा के लिए सदैव प्रतिबद्ध है।”
इस मौके पर निगोहा थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी, नगराम थाना प्रभारी विवेक चौधरी, विकास दीक्षित, निगोहा प्रेस क्लब के संरक्षक मुकेश द्विवेदी, अध्यक्ष विमल सिंह, पूर्व प्रधान लल्लन शुक्ला, अखिलेश द्विवेदी, आशीष तिवारी, प्रीति बाजपेई, मनोज यादव, मोइन खान, जय शुक्ला, प्रशांत त्रिवेदी, विजय जायसवाल, योगेंद्र तिवारी, अरुण सिंह, हिमांशु रावत, शैलेंद्र शुक्ला, अरुण सिंह,सुनील त्रिवेदी, दिलीप कुमार मिश्रा, विनीत मिश्रा, रामू जायसवाल, श्यामू जायसवाल, आरिफ मंसूरी, रमाकांत मिश्रा, नितिन कनौजिया, आदित्य दीक्षित एवं राघव सिंह सहित अन्य गणमान्य लोगों को भी सम्मानित किया गया।
आयोजक नीरज दीक्षित ने कहा कि “श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ सेवा और सामाजिक समरसता का पर्व है। जरूरतमंदों के चेहरों पर मुस्कान लाना ही इस आयोजन का मूल उद्देश्य है।”
वहीं पंकज दीक्षित उर्फ अरविंद ने कहा कि “समाज के अंतिम व्यक्ति तक सहायता पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है। भविष्य में भी जरूरतमंदों के लिए ऐसे सेवा कार्य निरंतर जारी रहेंगे।”
कार्यक्रम के दौरान सामाजिक एकता, सेवा भाव और श्रीराम के आदर्शों को आत्मसात करने का संदेश दिया गया।
——-श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा के पुण्य तिथि पर नटौली में भी हुआ भण्डारा——
श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा के पुण्य तिथि पर नटौली में भी
पूर्व ग्राम प्रधान सज्जन सिंह द्वारा विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया । इस अवसर पर मोहनलालगंज विधायक अमरेश रावत , भाजपा जिलाध्यक्ष विजय मौर्या, मंडल अध्यक्ष मोहनलालगंज सुधांशु सिंह, किसान नेता मनोज पटेल, अघाईया प्रधान प्रतिनिधि प्रदीप द्विवेदी, भाजपा मंडल अध्यक्ष ललित सिंह, शीलू सिंह,
आईपी सिंह सहित काफी संख्या में पहुंचे समाजसेविको को सम्मानित किया गया। वहीं भंडारे में आसपास के दर्जनों गांवों के हजारों लोगों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।
