मोहनलालगंज। संवाददाता
शिवाला वाली गली स्थित मां शीतला एवं मां अन्नपूर्णा मंदिर पर गुरुवार को अधिवक्ता ललित मिश्रा व उद्भव मिश्रा द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया। सुबह पहले मां का विशेष श्रृंगार पंडित श्रवण मिश्रा और आयोजकों द्वारा किया गया। इसके बाद महिला मंडल द्वारा दिनभर भजन-कीर्तन का सुंदर आयोजन चलता रहा, जिसमें बड़ी संख्या में भक्त शामिल हुए।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व राज्य मंत्री वीरेंद्र तिवारी, भाजपा नेता नागेश्वर द्विवेदी, अजय पांडेय, एसीपी विकास पांडेय सहित मोहनलालगंज तहसील के अधिवक्ता एवं क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।वहीं दूसरी ओर सिसेंडी स्थित वृद्धेश्वर बाबा मंदिर में भी भक्तजनों द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें गांव व आसपास के क्षेत्र से पहुंचे लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य अर्जित किया।
