निगोहां। निगोहां के टोल प्लाजा के पास चल रहे भोले बाबा क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को
तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच
राहुल इलैवन वर्सेस रानू प्रधान के बीच खेला गया
रानू प्रधान ने पहले बल्लेबाजी करके 213 रनों का
विशाल स्कोर बनाया, वहीं जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी राहुल इलैवन। के
197 रन ही बना पाई 17 रन से रानू प्रधान ने यह बाजी जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाया।
वही। टूर्नामेंट के दौरान निगोहां प्रेस क्लब के संरक्षक मुकेश द्विवेदी का जन्मोत्सव भी मनाया गया जहां आयोजक अनमोल तिवारी द्वारा संरक्षक मुकेश द्विवेदी जी को फूल माला और अंग वस्त्र पहनकर उनका सम्मान किया और केक कटकर जन्मदिन मनाया गया।
इस दौरान निगोहां प्रेस क्लब के अध्यक्ष विमल सिंह
भाजपा के वरिष्ठ नेता नागेश्वर द्विवेदी, जिला पंचायत सदस्य अमरेंद्र भारद्वाज, सहित काफी संख्या में क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे।
