लखनऊ। बंथरा के हमीरपुर निवासी नगर पंचायत बंथरा के पंडित दीनदयाल नगर वार्ड से सभासद सीमा वर्मा एडवोकेट के मुताबिक बीते नगर पंचायत चुनाव के दौरान गांव के ही राम आधार व उसके परिवार वालों से रंजिश हो गई थी। आरोप है कि उस दौरान आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी। सीमा का कहना है कि इसी चुनावी रंजिश को लेकर शुक्रवार शाम करीब 5 बजे राम आधार, शुभम, अनूप, वीरू, शिवम, अंशु, मोहित, विपिन, विनय, कम्मी, रूमा, रूबी, रामा और चार-पांच अन्य लोग लोहे की रॉड, लाठी डंडे व ईंट गुम्मे लेकर अचानक उसके घर के अंदर घुस गए। घर में घुसते ही ललकारते हुए कमरे में सीमा को देखकर शुभम व शिवम ने उसे पकड़ लिया जबकि विनय और अनूप ने उससे अभद्रता करनी शुरू कर दी। आरोप है इस दौरान आरोपियों ने यह भी कहा कि आज उसकी सभासदी ठीक कर देते हैं, जिससे कि कहीं भी मुंह दिखाने लायक ना रहे। सीमा का कहना है कि चीख पुकार मचने पर जब घर के अन्य लोग उसे बचाने दौड़े तो वीरू, विपिन ने सीमा की मां शांति देवी और भाभी सुषमा को पड़कर उनके साथ भी अभद्रता की। इतना ही नहीं कम्मी ने शांति देवी के कान में पड़े झाले भी लूट लिए और बाद में लोहे की रॉड, ईंट पत्थर व लाठी डंडों से सभी के ऊपर हमला कर दिया। जिससे सीमा, मंजीत, शांति देवी, सुषमा, स्नेहा और करूण गंभीर रूप से चोटिल हो गए। इस घटना में मंजीत का होठ और करुण का सिर फट गया। जबकि शरीर के अन्य अंगों में भी गंभीर चोटें आयी हैं। बाद में शोर शराबा सुनकर जब गांव के लोग दौड़े तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भाग निकले। फिलहाल पुलिस सभासद सीमा की तहरीर पर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।