लखनऊ। सरोजनीनगर इलाके में रहने वाले पीड़ित के मुताबिक उसकी 17 वर्षीय बेटी बीते बुधवार अपराह्न करीब 3 बजे इलाके के ही आजाद नगर, तपोवन नगर स्थित कंप्यूटर सेंटर पर कंप्यूटर की पढ़ाई करने निकली थी। लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटी। बाद में परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की, लेकिन कहीं कोई पता नहीं चल सका। परिजनों का कहना है कि काफी तलाश के बाद पता चला कि उसकी बेटी को शाहबाज और रिम्शा ने बहला फुसलाकर अजीजुर्रहमान के साथ भगा दिया है। उनका कहना है कि तीनों आरोपी सरोजनीनगर इलाके के ही एक कॉलेज में पढ़ते हैं । उसी कॉलेज में पीड़ित ने भी अपनी बेटी का एडमिशन कराया था, लेकिन पारिवारिक कारणों से उसका नाम कटा लिया गया। पीड़ित परिजनों की माने तो बाद में तीनों के मोबाइल नंबर पर बात की गई तो उन्होंने कुछ भी बताने के बजाय टालमटोल करना शुरू कर दिया। फिलहाल पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर किशोरी सहित तीनों आरोपियों की तलाश कर रही है।