अजय राय के विरुद्ध दर्ज मुकदमा वापस न करने पर काँग्रेस जन करेंगे आंदोलन : पंकज तिवारी
रायबरेली 09 अक्टूबर – भारतीय राजनीतिज्ञ एवं सामाजिक न्याय के पुरोधा, महान समाज
सुधारक मान्यवर काशीराम जी की पुण्यतिथि के अवसर पर जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी
रायबरेली द्वारा कांग्रेस कार्यालय तिलक भवन में मान्यवर काशीराम जी के चित्र पर मार्ल्यापण
कर उन्हें याद किया गया। साथ ही रायबरेली जनपद के समस्त ब्लाकों में ब्लाक अध्यक्ष गणों
द्वारा महापुरूष काशीराम जी के चित्र पर मार्ल्यापण कर पुण्यतिथि आयोजित की गयी ।
तत्पश्चात उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर वर्ष 2015 में गणेश प्रतिमा
विसर्जन की मांग कर रहे स्वामी अविमुक्तेश्रानन्द पर हुए बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज के विरोध में 05
अक्टूबर, 2015 को निकाली गयी, “अन्याय प्रतिकर यात्रा” में नामजद 82 लोगों में से उत्तर
प्रदेश शासन द्वारा माननीय प्रदेश अध्यक्ष अजय राय जी – पूर्व मंत्री को छोड़कर शेष 81
लोगों के खिलाफ दर्ज मुकदमों को वापस लिये जाने के विरोध में जिला एवं शहर कांग्रेस
कमेटी द्वारा महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी रायबरेली को दिया गया ।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी
आदित्य नाथ ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय जी के विरूद्ध द्वेष पूर्ण भावना के तहत
उनके साथ नाइंसाफी किया है, और उन्होंने कहा कि एक ही मामले में दो तरह के फैसले
करने से आम जन मानस का न्याय के प्रति विश्वास उठ जाएगा। उन्होने उक्त कार्यवाही की
निन्दा करते हुए कहा कि प्रश्नगत प्रकरण हिन्दू भावनाओं से जुड़ा हुआ मामला था। प्रदेश
अध्यक्ष के खिलाफ यदि मुकदमा वापस नहीं लिया गया तो न्याय के लिए कांग्रेस जन
आन्दोलन करने के लिए बाध्य होंगे।
शहर अध्यक्ष धीरज श्रीवास्तव ने कहा कि बीजेपी सरकार समान दृष्टि से सभी व्यक्ति
को नहीं देख रही है, जबकि समान मामले में समान न्याय होना चाहिए ।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से विधानसभा प्रत्याशी ऊंचाहार अतुल सिंह, नगर पालिका
अध्यक्ष शत्रोहन सोनकर, वी. के. शुक्ला, विजयशंकर अग्निहोत्री, निर्मल शुक्ला, सईदुल हसन,
राजेश यादव, सतगुरूदेव लोधी, राकेश सिंह राना, राघवेन्द्र सिंह पंकज, आलोक विक्रम यादव,
सुमित्रा रावत, घनश्याम शुक्ला, अम्बरीश बाजपेयी, हाफिज रियाज, अनिल कुमार मिश्रा, आयुष
द्विवेदी, विजय पटेल, कल्याणचन्द्र श्रीवास्तव, सर्वोत्तम मिश्रा, मुन्ना घोसी, सूर्य कुमार बाजपेयी,
प्रमोद पाण्डेय, मनीष सोनकर, मो. सरताज, मनोज मिश्रा, अभय त्रिवेदी, विजय लोधी, रूपेश
कुमार, महेश्वर सिंह, सै. अरशद, अंकुर सिंह चौधरी, संजय शुक्ल, यज्ञदेव शर्मा, अनीता श्रीवास,
भूपेन्द्र सिंह, राघवेन्द्र सिंह मुन्ना, सफ्फू खान, विश्वनाथ त्रिपाठी सहित अन्य कांग्रेसीजन मौजूद
रहें।