लखनऊ। राजधानी के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र में गौरा कॉलोनी के पीछे मौजूद रेलवे लाइन पर सोमवार को मानसिक रूप से परेशान युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। सूचना पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार आर्य के अनुसार गौरा कालोनी के पीछे से गुजरे रेलवे लाइन पर सोमवार दोपहर 2:30 बजे के करीब अज्ञात युवक का ट्रेन से कटा हुआ शव पड़ा होने की सूचना मिली थी जिसके बाद आस-पास के लोगो से शिनाख्त कराने के प्रयास किया। लेकिन चेहरा बुरी तरह विक्षत होने के चलते शिनाख्त नही हो सकी। जिसके बाद मृतक के शव का पंचनामा | भरकर शिनाख्त के लिए पोस्टमार्टम हाउस की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया गया। मौके से युवक का टूटा-फूटा मोबाइल फोन मिला, जिसके सिम को निकालकर दूसरे मोबाइल पर लगाया गया।