लखनऊ । मोहनलालगंज के राधास्वामी सत्संग व्यास में आयोजित दो दिवसीय सत्संग में आये बुजुर्ग सेवादार की सोमवार की सुबह तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गयी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक बुजुर्ग के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहनलालगंज के राधास्वामी सत्संग व्यास में दो दिवसीय सत्संग में सेवा देने के लिये बुजुर्ग प्रगट सिहं ( 65 वर्ष) निवासी बस्ती कारावारा लुधियाना अपने अन्य साथियों के साथ 5 अक्टूबर को आये थे, सोमवार की सुबह व्यास के अंदर लगे लगंर में अपनी सेवा दे रहे थे तभी अचानक से सांस लेने में दिक्कत के साथ उनकी तबीयत बिगड़ गयी, जिसके बाद आनन-फानन एम्बुलेंस की मदद से साथी सेवादार इलाज के लिये मोहनलालगंज सीएचसी लेकर गये, जहां इमरजेंसी में मौजूद डाक्टर ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा । पोस्टमार्टम के बाद मृतक बुजुर्ग प्रगट सिंह का शव लेकर साथी एम्बुलेंस से लुधियाना के लिये रवाना हुयें।