रायबरेली के प्रत्येक विधानसभा से 20 दलित बाहुल्य गांव की सूची तैयार कर,
उनमें चौपालें आयोजित कर मूल मुद्दों पर की जाएगी
चर्चा : पंकज तिवारी
“स्वाभिमान के
वास्ते-संविधान के रास्ते” नारे के साथ रायबरेली में “दलित गौरव संवाद” की हुई शुरूआत : पंकज तिवारी
रायबरेली 11 अक्टूबर, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर 09 अक्टूबर से 26
नवम्बर तक (कांशीराम जी की परिनिर्वाण दिवस से संविधान दिवस तक ) विशेष अभियान
चलाकर कांग्रेस पार्टी द्वारा “दलित गौरव संवाद” की शुरूआत की गई है। रायबरेली
जनपद के प्रत्येक विधानसभा से 20 दलित बाहुल्य गांव की सूची तैयार की गई है,
जिसमें चौपाले आयोजित कर उनसे मूल मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। कांग्रेस के नेता वहां
रात्रि विश्राम कर समस्याओं से रूबरू होगें ।
जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि “स्वाभिमान के
वास्ते-संविधान के रास्ते” नारे के साथ रायबरेली में “दलित गौरव संवाद” की शुरूआत
आज से हो रही है। कांग्रेस पार्टी शुरूआती दौर से ही देश के संविधान और दलितो के
स्वाभिमान की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध रही है।
इस अभियान के तहत प्रत्येक विधानसभा में 500 “दलित अधिकार मांग पत्र”
फार्म दलित समाज के डाक्टर, इंजीनियर, वकील, शिक्षक, समाज सेवी,
प्रधान, बी. डी.
सी., जिला पंचायत के वर्तमान व पूर्व सदस्यों जैसे गणमान्य लोगों से मिलकर भरवाना
है।
चौपाल व दलित अधिकार मांग पत्र भर जाने के उपरान्त पद-यात्रा भी आयोजित
की जाएगी।
इस पत्रकार वार्ता में सुशील पासी, धीरज श्रीवास्तव, वीरेन्द्र यादव, शैलजा सिंह, कल्याणचन्द्र श्रीवास्तव उपस्थित रहें ।