लखनऊ। नवरात्र के अवसर पर निगोहां स्थित बाबू सुंदर सिंह ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में शनिवार शाम डाण्डिया नाइट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज की उपाध्यक्ष रीना सिंह द्वारा मां दुर्गा की आराधना करके की गई, सभी छात्र छात्राएं, फैकल्टी स्टाफ ने मिलके डांडिया खेला। इस दौरान 500 छात्र-छात्राओं ने ढोल डांस और गरबा किया। डंडियां नाइट में कॉलेज के साथ साथ आसपास के ग्रामीण महिलाएं पुरुषों ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस मौके पर उपाध्यक्ष रीना सिंह, अल्पना सिंह, निकिता सिंह, आर्यन शेखर सिंह, निदेशक धीरेंद्र कुमार द्विवेदी, निदेशक आलोक कुमार शुक्ला समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे