
लखनऊ।मोहनलालगंज तहसील में शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी अजय जैन ने उपजिलाधिकारी हनुमान प्रसाद मौर्य व तहसीलदार आनन्द तिवारी की मौजूदगी में फरियादियों की शिकायतें सुनी।समाधान दिवस में लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों के ना पहुंचने से पुलिस से जुड़ी शिकायतें लेकर आये फरियादियों को मायूषी हाथ लगी।
मोहनलालगंज कोतवाली में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में सीडीओ अजय जैन को शिकायती पत्र देते हुये किसान ब्रजभान सिंह निवासी गोपालखेड़ा ने बताया उसकी कृषि योग्य भूमि ब्रम्हदासपुर गांव में है,जिसके बगल से गुजरे सरकारी चकमार्ग गांटा-35 की भूमि को काश्तकारो ने अपने खेत में मिला लिया,जिसके चलते खेतो में आने जाने में काफी दिक्कते होती,2021 से अब तक समाधान दिवसो में कई दर्जनो शिकायतों के बाद भी चकमार्ग की भूमि को राजस्वकर्मियों ने चिन्हित कर अवैध कब्जा नही हटाया।सीडीओ ने किसान की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये एसडीएम को नायाब तहसीलदार के नेतृत्व में राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर एक सप्ताह के अंदर चकमार्ग से अवैध कब्जा हटाने के निर्देश दियें।दूसरी शिकायत मोहनलालगंज नगर पंचायत के वार्ड न०-9 के भाजपा सभासद हिमांशु सिंह ने करते हुये बताया गौरा गांव में स्थित गांटा स०-26स व 22स जो कि सरकारी अभिलेखो में पशुचर दर्ज करोड़ो रूपये कीमत की बेशकीमती उक्त सुरक्षित भूमि पर लेखपाल की मिलीभगत से अवैध रूप से कब्जा कर प्लाटिंग की जारी है पूर्व में भी कई शिकायतों के बाद भी तहसील अफसरो ने कोई कार्यवाही नही की।सीडीओ ने शिकायत को गम्भीरता से लेते एसडीएम को नगर पंचायत व राजस्व,पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर पशुचर की जमीन से अवैध कब्जा हटाने के निर्देश दियें।तीसरी शिकायत मोहनलालगंज कस्बे में स्थित नवजीवन इंटर कालेज के प्रधानाचार्य हरि गोविंद मिश्रा ने करते हुये कालेज क बोर्डिग हाउस की बेशकीमती जमीन के रास्ते पर एक दुकानदार द्वारा लोहे की सीढ़ी लगाकर मार्ग अवरूद्व करने का आरोप लगाते हुये रास्ते से अतिक्रमण हटाये जाने की मांग की।एसडीएम ने नायाब तहसीलदार को राजस्व व नगर पंचायत की संयुक्त टीम के साथ मौके पर जाकर मार्ग को खाली कराये जाने के निर्देश दियें।चौथी शिकायत उमेश गुप्ता निवासी भद्दी सिर्स थाना निगोहां ने करते हुये बताया विपक्षी प्रेमा चौरसिया व रिंकू चौरसिया घर के सामने घूरा व घर का गंदा कुड़ा करकट डालते है,मना करने पर मारपीट पर उतारू हो जाते है,घर के सामने गंदगी होने से सक्रामंक बीमारियों के फैलने का भी खतरा बढ गया है।एसडीएम ने निगोहां इंस्पेक्टर को कार्यवाही के निर्देश दियें।इस मौके पर मोहनलालगंज बीडीओ पूजा सिंह,गोसाईगंज बीडीओ निशान्त राय समेत सभी विभागो के अफसर मौजूद रहें।