बाबू सुंदर सिंह ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा हेल्पेज इंडिया एवं ग्रीन गैस लिमिटेड के सहयोग से शनिवार को निगोंहा के शेरपुर लवल गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजित किया गया। शिविर में करीब 150 लोगो की जांच कर उन्हें दवाईयां वितरित की गी। शिविर में हेल्प एज इंडिया की तरफ से डॉ सुशीला वर्मा, मेडिकल कंसल्टेंट, मृदु गुप्ता, सोशल प्रोटेक्शन ऑफिसर ने मरीजो की जांच कर उन्हें परामर्श दिया।जांच उपरान्त मरीजो को दवाइयों का निःशुल्क वितरण किया गया। शिविर में बी.पी., शुगर, हीमोग्लोबिन की जाँच भी निःशुल्क एवं चिकित्सीय परामर्श भी दिया गया। अंत में निदेशक फॉर्मेसी ने हेल्प एज इंडिया, ग्रीन गैस लिमिटेड एवं कॉलेज के फैकल्टी एवं छात्र छात्राओं का सफल आयोजन करने हेतु धन्यवाद प्रेषित किया। इस मौके पर फार्मेसी के प्रोफेसर नलनीश, आशुतोष समेत फार्मेसी छात्र मौजूद रहें।