उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी कुछ अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों के प्रति सजग नहीं हैं. इसी का नजारा राजधानी के मोहनलालगंज तहसील में शनिवार को देखने को मिला. यहां आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर कोई मोबाइल में बिजी दिखा तो कोई सोता नजर आया. शनिवार को मोहनलालगंज तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया था. सीडीओ अजय जैन की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस के दौरान वहां मौजूद मोहनलालगंज नगर पंचायत के ईओ मनीष राय सोते हुए दिखे. इस नजारे को देखने के बाद सवाल उठ रहा है कि तहसील दिवस जैसे महत्वपूर्ण आयोजन में अधिकारियों का ऐसा रवैया रहेगा तो जनता की समस्या कैसे सुलझेगी। ईओ की समाधान दिवस में सोने की सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद जमकर किरकिरी हुयी।