लखनऊ । मोहनलालगंज पुलिस ने किशोरी बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने के बाद रेप करने के आरोपी युवक को रविवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया,जहां से उसे जेल भेज दिया गया। अतिरिक्त इंस्पेक्टर संतोष कुमार गौड़ ने बताया 16 वर्षीय किशोरी को बहला फुसलाकर अपने साथ भगाकर ले जाने के बाद उसके साथ शादी रचाकर युवक पवन कुमार निवासी गढी कनौरा थाना बिजनौर ने शारीरिक सम्बंध बनाये थे, पुलिस ने पीड़ित किशोरी को बरामद कर उसके बयान के आधार पर परिजनो द्वारा दर्ज कराये गये अपहरण के मुकदमें में रेप, पाक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर रविवार को आरोपी पवन कुमार निवासी गढी मवैया थाना बिजनौर को भागूखेड़ा मोड़ से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।