लखनऊ । निगोंहा क्षेत्र में त्यौहारी व बंधाई वसूली को लेकर कुछ दिन पहले सोनिया व सावन किन्नरो के गुटो में जमकर मारपीट हुयी थी। दोनो पक्षो ने एक-दूसरे के विरूद्ध निगोहां थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। रविवार को थाना परिसर में किन्नरो की गुरू समेत व्यापारी नेताओ की मौजूदगी में बैठक हुयी, जिसमें व्यापारियों ने सावन किन्नर की गुरू सईदा हाजी सईद निवासी बुलाकी अड्डा, लखनऊ के कागज देखने के बाद निगोहां क्षेत्र के गांवो में उनकी शिष्या सावन किन्नर व उनके साथियों द्वारा त्यौहारी व बंधाई वसूलने की बात तय की, हालाकि बैठक में नगराम की सोनिया उर्फ सोनू किन्नर समेत उसके पक्ष का कोई नही पहुंचा बैठक में व्यापार मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र दीक्षित, पूर्व प्रधान अजय सिंह, किन्नरो की गुरू सईदा, प्रियंका सिंह रघुवंशी समेत काफी संख्या में व्यापारी व किन्नर मौजूद रहें।