लखनऊ । मोहनलालगंज ब्लाक की समितियों पर किसानो को खाद ना | मिलने व समितियां ना खुलने की लिखित शिकायत बीडीओ मोहनलालगंज से भाकियू | लोकशक्ती अराजनैतिक के ब्लाक अध्यक्ष रमेश कुमार ने किसानो के साथ करते हुये बीडीओ से बंद समितियां खुलवाकर किसानो को खाद उपलब्ध कराये जाने की मांग की ? ब्लाक अध्यक्ष ने पत्र में ब्लाक के लालपुर सोसाइटी में विभाग के एक अधिकारी की मिलीभगत से | डीएपी की बोरी 1360 रुपए में बेचे जाने का आरोप लगाया। बीडीओ पूजा सिंह ने किसान नेताओ को उनके लगाये आरोपो की जांच के बाद कार्यवाही किये जाने की बात कही।