लखनऊ। नगराम थाना क्षेत्र के आदमपुर जनूबी गांव मे बीते शनिवार की देर रात बैखोफ चोरो ने किसान के घर धावा बोलकर कमरे में रखी दो अलमारियों व बक्से का ताला तोड़कर 12 हजार रूपये की नगदी व दो से तीन लाख कीमत के जेवरात, 45ली0 मेंथा आयल समेत बर्तन चुरा ले गयें रविवार की सुबह किसान का परिवार सोकर उठा तो चोरी की घटना का पता चला। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी।
इंस्पेक्टर ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर छानबीन की। इस दौरान पुलिस को खाली पर्स व जेवरात की डिब्बियां गांव के बाहर झाड़ियों में पड़ी मिली। पीड़ित किसान की तहरीर पर पुलिस अज्ञात चोरो पर मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुट गयी हैं। नगराम के आदमपुर जनूबी गांव निवासी किसान संतोष कुमार ने
बताया शनिवार की रात खाना खाने के बाद वो परिवार के साथ सो गये, देर रात घर के पिछले दरवाजे की कुंडी तोड़कर अंदर घुसे बैखोफ चोर कमरे में रखी दो अलमारी व बक्से का ताला तोड़कर उसके अंदर रखी 12 हजार रूपये की नगदी व दो से तीन लाख कीमत के सोने-चांदी के जेवरात समेत 45ली0 मेथा आयल व बर्तन चुरा ले गयें। रविवार की सुबह चार बजे किसान के परिवार की नींद खुली ओर घर में सामान बिखरा देखा तो हड़कम्प मच गया। पीड़ित किसान ने पुलिस को घटना की सूचना दी। जिसके बाद इंस्पेक्टर विनोद तिवारी ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। इस दौरान पुलिस को गांव के बाहर झाड़ियों में खाली जेवरातो की
डिब्बिया व पर्स पड़ा मिला। पीड़ित किसान की तहरीर पर पुलिस अज्ञात चोरो पर मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुट गयी हैं।