![](https://tv18news.in/wp-content/uploads/2023/10/IMG-20231021-WA0009-1024x683.jpg)
लखनऊ। निगोहां कस्बे में पिछले कई वर्षों से चले आ रहे नवदुर्गा जागरण का आयोजन आज (गुरुवार) एसएनटी मैदान में आयोजित होगा।
जागरण में कानपुर के कलाकारों द्वारा भजनों का
आयोजन होगा इस जागरण में आसपास गांव समेत दूर दराज के काफी संख्या में महिलाएं, पुरुष बच्चे उपस्थित होते है औऱ सारी रात जमकर जगरण का लुफ्त उठाते है कलाकारों द्वारा राधा-कृष्ण और भारत माता सहित कई अन्य झांकियो की प्रस्तुतियां दी जाती है।
नवदुर्गा जागरण कमेटी के सदस्य सुजीत उर्फ रिंकू गुप्ता ने बताया कि जागरण की तैयारी पूरी कर ली गई है। जागरण समाप्ति के बाद दूसरे दिन उनकी टीम और ग्रामीण ढोल-नगाड़ों और डीजे की धुन पर नाचते हुए सई नदी के तट पर देवी प्रतिमा विसर्जन किया जाएगा। निगोहां कस्बे में नव दुर्गा जागरण कमेटी के सदस्यों द्वारा ज्वाला देवी से ज्योति लेकर आते है।