रामलीला में मुस्लिम समुदाय के लोगो ने निभाया किरदार
लखनऊ। निगोहां कस्बे में लगने वाला दशकों पुराना बाल दशहरा मेला मंगलवार को रावण दहन व जवाबी आतिशबाजी के साथ समपन्न हुआ। एक दिवसीय मेले का शुभारम्भ थाना प्रभारी व मेला अध्यक्ष ने दीप प्रज्वलित कर किया उसके बाद भगवान राम की भव्य आरती में शामिल हुये वही मेले में आये सभी मेलार्थियो से मेले में शांतिपूर्ण माहौल बनाने की अपील की सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में सीसीटीवी व ड्रोन कैमरों की मदद से चप्पे-चप्पे पर निगरानी रही।मेले में अव्यवस्था फैलाने वालों के लिए कई थानों के पुलिस बल की तैनाती की गई थी। वहीं मेले में बने कंट्रोल रूम पर बैठे-बैठे पूरे मेले परिसर की गतिविधियों पर पुलिस की कड़ी नजर बनी रही।ज्ञात हो कि निगोहां कस्बे में लगने वाला क्षेत्र का प्रसिद्ध बाल दशहरा मेला करीब 5 दशक से भी अधिक पुराना है।इस मेले में सीमा वर्ती जनपदों से व्यापारी व भारी संख्या में महिलाएं बच्चे व पुरुषों की आमद रहती है यहां रावण का 52 फीट ऊंचा पुतला बनाया जाता है।पुतला दहन के साथ ही जबरदस्त आतिशबाजी का भी कार्यक्रम और रामलीला का भी मंचन होता है।मेला कमेटी के अध्यक्ष संजीव शुक्ला ने बताया कि रामलीला का मंचन व रावण दहन कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।मेलें में उपद्रवी तत्वों पर नज़र रखने के लिए इस 18 सीसीटीवी व ड्रोन की मदद ली गई। इस मेले में तकरीबन 20 से 30 हजार की भीड़ रही।सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल मौजूद रहा ।मेले का शुभारंभ थाना प्रभारी निगोहां विनोद कुमार ने दीप प्रज्वलित व भगवान राम की आरती कर किया,वही मेला प्रबन्धक संजीव शुक्ला ने सभी को अंगवस्त्र भेट कर सम्मानित किया एवं पत्नी सुनीता शुक्ला ने अयोध्या में निर्मित रामललामंदिरकी तस्वीर भेट की । ततपश्चात मेले में रामलीला की शुरुआत हुई रामलीला मंचन में मुस्लिम किरदार उस्मान बने बिभीषन वही रावण अंगद व कुम्भकर्ण व लक्ष्मण शक्ति का किरदार निभाने वाले पात्रों ने अच्छा प्रदर्शन कर पंडाल में उपस्थित दर्शकों को कही हंसाया तो कही रूलाया । रात 11बजे रावण दहन के साथ ही आतिशबाजी का भी जवाबी मुकाबला हुआ।इस आतिशबाजी के मुकाबलें में रायबरेली,नगराम,निगोहां सहित अन्य स्थानों से आयेआतिशबाजो को सम्मानित किया गया प्रबन्धक संजीव शुक्ला ने मेले में मुख्य भूमिका निभाने वाले पूर्व प्रधान भगवान पुर अंकुर मिश्रा कृष्णमोहन तिवारी अजय सिंह प्रधान निगोहा अभय दीक्षित पिंकू द्विवेदी रामप्रसाद साहू उमेश गुप्ता ताहिर खान विकास सिंह कमलेश तिवारी एवं डॉ शिवमोहन गुप्ता का व अमित गुप्ता का आभार व्यक्त किया वही देर रात तक दर्शक रम्मप्त हरामी द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम का आनंद लेते रहे।