
पुरवा उन्नाव
श्रीपाल संवाददाता पुरवा
उन्नाव।पुरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव पौगहा के रहने वाले मधुबन किशोर पुत्र स्व गुरुदयाल आज दिनांक 29/10/23 को थाना पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि आज रात को हमारे खेत में सिंचाई करने के लिए खेत में रखा लिस्टर पंपिंग सेट को अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर ले गए जब सुबह अपने खेत गया तो देखा कि इंजन गायब है तो काफी परेशान हुआ इधर उधर जानकारी किया और आज अपनी समस्या को थाना पुलिस को सूचना देकर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की अब देखना यह है कि इस गरीब की समस्या का निस्तारण होंगा कि नहीं चोरियां इतनी हुई लेकिन पुरवा पुलिस के द्वारा एक भी चोरी का खुलासा नहीं कर पाई अब इस गरीब किसान की भरपाई कहा से होगी इस घटना से किसान काफी परेशान हैं किसान से हमारे संवाददाता पुरवा ने पूछा कि थाना पुलिस ने क्या कहा तो उसने बताया कि जांच कर कार्रवाई की जायेगी