
मुख्यमंत्री से किसानों ने लगाई न्याय की गुहार
राजस्व के आदेश के बाद भी खाद गड्डो में गोबर खाद नही डाल पा रहें किसान
लखनऊ। निगोहां के दयालपुर का मंजरा गोंडियन खेडा गांव में खाद गड्डो पर कब्जे की नीयत से दबंगो द्वारा खाद डाल रहें किसानों को गोबर खाद डालेने के लिए मना करते हुए मारपीट पर आमादा हो गए। पीड़ित किसानों ने पूरे मामले को शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की। किसानों का आरोप है कि दर्ज खाद के गड्डो में वह लोग काफी समय से खाद डालते आ रहें है अब पिछले दो सालों से दबंग द्वारा जबरन खाद खड्डा खाली करने को लिए आये दिन धमका रहें है। दयालपुर का मंजरा गोंडियन खेडा गांव निवासी किसान कृष्ण कुमार , महेश व रामआसरे ने मुख्यमंत्री से शिकायत करते हुए बताया कि उनके गांव में गाटा संख्या 945 पर खाद गद्दा है जिसमे वह लोग काफी समय से गोबर खाद डालते आ रहें है पिछले कई वर्सो से बहार से आकर शिवकुमार और विनोद ने गाटा संख्या 946 की भूमि खरीदकर उसमें मकान बना लिया अब दोनों लोग पास में ही स्तिथ गाटा सँख्या 945 खाद गड्ढा की भूमि पर कब्जा करना चाहते है जिसके लेकर दोनों दबंगो द्वारा किसानों को आय दिन धमकाया जा रहा है कि अपना कुंडा हमारे घर के सामने से हटा लो।
पीड़ित किसानों का आरोप है कि कई बार पुलिस से लेकर राजस्व विभाग में इसकी शिकायत की गई इस पर लेखपाल द्वारा रिपोर्ट भी लगाई गई कि गाटा 945 पर खाद गड्ढा दर्ज है जिसमे किसान अपनी गोबर खाद डाला सकता है।
बावजूत इसके दबंगो द्वारा राजस्व और पुलिस की मिलीभगत कर उल्टा उन लोगों पर ही मुकदमा पंजीकृत करा दिया।
जिसके बाद दबंग विनोद और शिवकुमार द्वारा जबरन खाद गड्ढा खाली करने का दबाव बनाते हुए जेल भेजने की धमकी दे रहा है। जिसको लेकर मंगलवार को किसानों ने पूरे मामले की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर कर न्याय की गुहार लगाई।