
लखनऊ। मंगलवार को निगोहां के बघौना गांव के ग्राम सचिवालय में मिशन शक्ति अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एसआई स्वाति चौधरी और महिला आरक्षियों द्वारा मौजूद गांव की महिलाओं व युवतियों को उनके साथ होने वाले अपराधों व उनके कानूनी अधिकारों की विधिवत जानकारियां दी गई। जिसमें मौजूद महिलाएं और युवतियों को पम्पलेट बांटकर टोल फ्री नंबर 1090,112,181,1930 की विधिवत जानकारी दी गयी तथा थाने पर गठित महिला हेल्प डेस्क के बारे में जानकारी देते हुए ऑनलाइन ठगी से बचने के उपायों के बारे में जानकारियां दी गई। साथ ही मौजूद महिलाओं को सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, आजीविका मिशन, बैंक सखी, कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना सहित कई अन्य योजनाओ के बारे में जानकारियां दी गयीं , जो भी इन योजनाओं से संबंधित पात्र लाभार्थी हैं, इन योजनाओं का लाभ ग्राम प्रधान व सचिव से मिलकर ले सकते हैं
इस मौके पर महिला आरक्षी मोनी पाठक, आरती, वर्षा, और ग्राम प्रधान कैलाश चौरसिया, ग्राम पंचायत सचिव प्रणव प्रसून उपाध्याय व आशा बहू समेत ग्रामीण महिलाये मौजूद रहीं।