
पुरवा उन्नाव
पुरवा क्षेत्र के गांव मगतखेडा के रहने वाले शिवम् शुभम और काफी लोगों से हमारे संवाददाता ने पूछा कि प्याज के दाम में बढ़ोतरी बहुत हो रही है उस पर शिवम् शुभम और काफी संख्या में लोगों ने अपनी बात रखी और कहा कि प्याज के दाम बढने से काफी गरीब लोग बहुत परेशान हैं और कोई पडोसी अगर प्याज मांगने आता है तो मजबूरी में कहना पड़ता है कि प्याज नहीं है भैया एक तरफ़ सरकार कहती हैं कि हम गरीबों की मदद कर रहे हैं और मंहगाई पर अंकुश लगाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन इतनी बड़ी महंगाई हर सब्जी हो चाहे दाल कडुवा तेल जितनी दैनिक क्रिया की सारी सामग्री महंगाई है कि कहना पड़ता है कि मंहगाई डायन खाए जात है देखो कब इस मंहगाई पर अंकुश लगाने का सरकार कब प्रयास करती हैं कि नहीं